एक्सईएन साहब!इस मार्ग पर निकलने से कांप जाती है रुह,कब कटेगा हरपुर तिवारी-श्यामदेउरवा जर्जर मार्ग का वनवास?
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- विगत आठ वर्षों से परतावल क्षेत्र के दो दर्जन गांवो की प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत एक दशक पहले निर्मित सड़क श्यामदेउरवा की बदहाली और क्षेत्रीय लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई है। तीस हजार की आबादी सड़क के गड्ढों में यात्रा करने को मजबूर है। श्यामदेउरवा की तरफ से केवल दो किमी सड़क बनी है। करीब पांच किमी सड़क में इतने गड्ढे हैं कि सुकून के साथ यात्रा दुष्कर है। हरपुर तिवारी-बैरिया के बीच में सड़क के नाम पर गड्ढों की भरमार है। लोगों का कहना है कि सड़क इतनी जीर्ण-शीर्ण हालत में है कि उसका मरम्मत संभव नहीं है। नए सिरे से निर्माण से ही काम चलेगा। श्यामदेउरवा को हरपुर तिवारी से जोड़ने वाली क्षेत्र की बैरिया मार्ग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत एक दशक पहले बनी है। कार्यदायी संस्था ने पांच साल पहले तक अनुरक्षण व रिपेयर किया था। इस सड़क से रोजाना दस हजार लोग गुजरते हैं। इसमें तीन हज़ार स्कूली बच्चे भी शामिल हैं।
इन गांव के लोगों का मुख्य मार्ग है।
यह मार्ग हरपुर तिवारी, मुड़कटिया, बैरिया, धनहा, बैजौली, पुरैना, मोहम्मदा, पुरैना पाण्डेय टोला सहित अन्य गांव की तीस हजार आबादी की मुख्य सड़क है। रोड में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि स्कूली वाहन को संभाल कर चलाना पड़ता है। चार किमी की इस सड़क की यात्रा पैंतीस से चालीस मिनट में पूरी होती है। जर्जर सड़क के चलते कई बार हादसे हो चुके हैं। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन धर्मपाल सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण हेतु एस्टीमेट भेज दिया गया है स्वीकृत मिलते ही काम शुरू हो जाएगा
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील